
परिणीति चोपड़ा ने खुद को साइना नेहवाल के रोल में कैसे ढाला? सामने आईं PHOTOS
AajTak
अब उस मेहनत की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. परिणीति ने उन फोटोज को शेयर कर बताया है कि उन्होंने खुद को साइना नेहबवाल के रोल में कैसे ढाला.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म साइना बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. क्या क्रिटिक क्या फैन्स, सभी परिणीति की परफॉर्मेंस खासे खुश हुए हैं. इस खास फिल्म के लिए परिणीति ने पूरे दो साल तक टफ ट्रेनिंग की है. खुद को बैडमिंटन खेलने में भी एक्सपर्ट बनाया है और अपने लुक्स पर भी काफी काम किया.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












