
परफेक्शनिस्ट Shahid Kapoor ने Jersey के लिए बहाया खूब खून-पसीना
AajTak
सेट पर शाहिद की दुर्घटना के बारे में बात करते हुए निर्माता अमन गिल ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि शाहिद एक परफेक्शनिस्ट हैं, लेकिन उस दिन हमने जो देखा वह शाहिद द्वारा सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन था. वो अपने टांके के बाद सेट पर वापस आ गए थे और अभिनय के प्रति उनके जुनून से सभी चकित थे.
शाहिद कपूर को अपने हर शॉट को परफेक्ट करने के लिये अपना सबकुछ देते हैं. सुपरस्टार शाहिद अपनी फिल्म जर्सी से एक बार फिर बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है! ढाई साल बाद अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए उनके फैंस का इंतजार 31 दिसंबर को पूरा होगा. ये इंतजार निश्चित रूप से देखने लायक है. जर्सी को शाहिद ने अपना खून-पसीना दे दिया है...और यह सच है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












