
पत्रकार से बात करते हुए Vijay Deverakonda ने टेबल पर रखे पैर, हुआ बवाल
AajTak
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. हाल ही में विजय हैदराबाद में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. एक प्रेस मीट के दौरान उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए अपने पैर टेबल पर रख दिए. अब इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. हाल ही में विजय हैदराबाद में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. एक प्रेस मीट के दौरान उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए अपने पैर टेबल पर रख दिए. अब इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ऐसे में विजय ने अपना वीडियो शेयर कर सफाई दी है और बताया है कि असल में क्या हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते विजय देवरकोंडा एक प्रेस मीट के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. तब एक पत्रकार ने उन्हें बोला कि उनकी फिल्म 'टैक्सीवाला' के समय उनसे खुलकर शख्स की बात हुई थी. जो अब नहीं हो पाता है. इसपर विजय ने उन्हें सहज महसूस करवाया और अपने पैर ऊपर रखने के लिए कहा. फिर एक्टर ने अपने भी पैर टेबल पर रखे और कहा, 'चलो खुलकर बात करते हैं.' विजय की इस बात को सुनकर सभी हंस पड़े थे.
विजय ने दिया जवाब
हालांकि इसके बाद खबर आनी शुरू हुई कि विजय देवरकोंडा को एटीट्यूड की प्रॉब्लम है. ऐसे में अब विजय ने एक ट्वीट के जरिए अफवाहों और विवादों का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'जब कोई आगे बढ़ता नजर आ जाता है, तो उसपर टारगेट लग जाते हैं. लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. लेकिन अगर आप खुद ईमानदार हैं और सभी का अच्छा चाहते हैं, तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा.'
कब रिलीज होगी लाइगर?

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











