
'पति की सच्चाई डराने वाली', महिला ने बताई अपनी कहानी
AajTak
एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज सच्ची नहीं होती है. महिला का कहना है कि वो एक झूठी जिंदगी जी रही है और अगर वो अपने पति के बारे में सोशल मीडिया पर लिख दे तो उसके दोस्त और परिवार वाले वाकई डर जाएंगे. लोगों को पता ना चले इसलिए महिला ने मन की भड़ास इस पोर्टल पर निकाली है.
एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज सच्ची नहीं होती है. महिला का कहना है कि वो एक झूठी जिंदगी जी रही है और अगर वो अपने पति के बारे में सोशल मीडिया पर लिख दे तो उसके दोस्त और परिवार वाले वाकई डर जाएंगे. लोगों को पता ना चले इसलिए महिला ने मन की भड़ास इस पोर्टल पर निकाली है. महिला ने लिखा, 'सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि मैं अपने पति टॉम से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती हूं. मैं उसको बस इसलिए झेल रही हूं क्योंकि हमारे दो बच्चे हैं. मेरे पास उसके साथ रहने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. मुझे इस खराब इंसान के साथ जबरदस्ती रहना पड़ता है. वो हर समय गाली-गलौज करता है.' 'जब भी मैं कुछ अपने बारे में बात करने की कोशिश करती हूं तो वो मुझे टोक देता है. वो कहता है कि तुम हर समय सिर्फ मैं, मैं करती रहती हो और लोगों को बोर करती हो. उसे मुझमें और मेरी जिंदगी में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. मेरे दो बड़े बच्चे हैं और जब मेरा पति मुझे डांटता-फटकारता है तो वो हंसते हैं. ये देख कर मेरा दिल दुखता है. मुझे समझ में नहीं आता है कि मैं क्या करूं.'More Related News













