
पठान पर बोले जॉन अब्राहम, मुझे शर्टलेस करके मारी गोली, शाहरुख को देखकर दीवाने हो जाएंगे फैन
AajTak
फिल्म में जॉन मेल विलेन के रोल में हैं. पठान में उनके कई बॉडी रिवीलिंग सीन्स भी दिए गए हैं. फैंस उनके इस अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जॉन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि कैसे वो अपने सीन्स सुनकर चौंक गए थे.
पठान फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. चार साल के बाद शाहरुख पर्दे पर तो वापसी कर ही रहे हैं. साथ ही दीपिका के साथ बनी हिट जोड़ी भी दर्शकों को देखने मिल रही हैं. मजेदार बात ये भी है कि जॉन अब्राहम के साथ पहली बार एक्टर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म हर मायने में दर्शकों को अपील कर रही है.
सीन सुनकर चौंके जॉन
फिल्म में जॉन अब्राहम मेल विलेन के रोल में हैं. पठान में उनके कई बॉडी रिवीलिंग सीन्स भी दिए गए हैं. फैंस उनके इस अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जॉन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि कैसे वो अपने सीन्स सुनकर चौंक गए थे. पठान में अपने बेस्ट लुक्स को लेकर तारीफ बटोर रहे जॉन का कहना है कि- उन्हें नहीं पता था कि इस एक्शन थ्रिलर में उन्हें अपनी बॉडी को इतना रिवील करना पड़ेगा.
जॉन ने कहा- "मुझे पता भी नहीं था कि पठान में मैं शर्टलेस दिख रहा हूं और ऐसे मेरी बॉडी पर गोली मारी जाएगी. ये सीन बताते हुए सिड ने मुझे चौंका दिया था.'' हालांकि, जॉन अपनी डाइट को लेकर सुपर कन्सिस्टेंट हैं. उनका फिटनेस लेवल भी इंटेंस है. इसलिए उनको शर्टलेस दिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. बाकी एक्टर्स को अपनी बॉडी शो करने के लिए महीनों ट्रेनिंग लेनी पड़ती है, लेकिन जॉन तो हमेशा ही फिट रहते हैं.
शाहरुख के लिए फैंस में पागलपन
जॉन ने कहा-"मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफस्टाइल है, इसलिए मैं किसी फिल्म के लिए खुद को बदलता नहीं. मैं विश्वास से कहना चाहता हूं कि मैं डिसिप्लिन में रहना पसंद करता हूं. पठान में एक सीन है जहां जॉन शाहरुख पर बंदूक से गोली चलाते हैं. जॉन ने इसी सीन की डिटेल्स देते हुए जानकारी शेयर की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











