
'पठान' ने साल के फर्स्ट हाफ में किया राज, अगले 6 महीनों में टूटेंगे रिकॉर्ड? साउथ से बॉलीवुड तक, हर महीने बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
AajTak
2023 के फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है. पहले 6 महीने में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बनी रही. 540 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' ने जमकर रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. लेकिन अब अगले 6 महीने में कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं जिनमें 'पठान' का रिकॉर्ड चैलेंज करने का पूरा दम है.
शाहरुख खान का इंडियन सिनेमा का किंग बनना, 2023 के पहले 6 महीने का सबसे बड़ा हासिल है. फैन, जब हैरी मेट सजल, जीरो के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने और रईस के किसी तरह बच निकलने के बाद हर शाहरुख फैन चाहता था कि उनका फेवरेट स्टार एक बहुत बड़ा कमबैक करे. और ये बात कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इंडियन सिनेमा को चाहने वाला कोई भी व्यक्ति, शाहरुख का दीवाना हुए बिना नहीं रह सकता. बॉलीवुड में कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली 'पठान', इस साल के फर्स्ट हाफ में सबसे बड़ी इंडियन फिल्म भी बनी रही.
2023 के पहले 6 महीनों में शाहरुख की फिल्म के साथ 'आदिपुरुष' 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 'वरिसु' और 'द केरला स्टोरी' टॉप 5 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में आती हैं. साल का फर्स्ट हाफ फिल्मों के लिए कैसा रहा इसका सबसे बड़ा उदाहरण 'आदिपुरुष' है. रिलीज से पहले 'पठान' को चैलेंज करने लायक मानी जा रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप बनकर दर्ज होने जा रही है. लेकिन फिर भी इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 410 करोड़ रुपये है.
अब साल की दूसरी छमाही शुरू होने जा रही है. सेकंड हाफ में थिएटर्स को रक्षा बंधन, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस जैसे बड़े मौके मिलते हैं जब फिल्म बिजनेस अपने पूरे रंग में होता है. लॉकडाउन के बाद से इन मौकों पर थिएटर्स को बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिला. लेकिन इस साल का सेकंड हाफ कई बड़ी फिल्मों से भरा हुआ है जो थिएटर्स में जनता की खूब भीड़ जुटा सकती हैं.
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ से भी कई ऐसी बड़ी फिल्में आ रही हैं जो अगर अपने कंटेंट पर खरी निकलीं तो इनमें 'पठान' के लेवल तक जाने का पूरा दमखम है. साल के सेकंड हाफ में हर महीने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कम से कम एक बड़ी फिल्म होगी. आइए बताते हैं इन फिल्मों के बारे में:
जुलाई- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लॉकडाउन के बाद से साउथ फिल्मों का भरपूर जलवा देख रही बॉलीवुड ऑडियंस की एक तगड़ी शिकायत रही कि अब मुंबईया फिल्में उस तरह की नहीं बन रहीं जैसी बनती थीं. बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी ग़म' जैसी शानदार फिल्में देने वाले करण जौहर अब डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे हैं. उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीजर और पहले गाने को जनता से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी है जिसे जनता ने 'गली बॉय' में काफी पसंद किया था. बड़ी फिल्मों का असली कमाल सपोर्टिंग कास्ट में होता है और करण की फिल्म में धर्मेन्द्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे सॉलिड नाम हैं.
करण का बड़े पर्दे वाला ग्रैंड अंदाज आलिया-रणवीर के कॉम्बिनेशन के साथ बड़ा धमाका कर सकता है. ऊपर से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक फैमिली ड्रामा है जिससे इसका ऑडियंस बेस बढ़ जाएगा. फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है और अगर इसमें सॉलिड मोमेंट्स हुए, तो करण का ट्रेडमार्क स्टाइल फिल्म को बड़ी हिट बना देगा. हालांकि, 'पठान' के लेवल पर इसका पहुंचना बहुत मुश्किल दिखता है. लेकिन आलिया-रणवीर की फिल्म 200-250 करोड़ तक जाने का पोटेंशियल रखती है. अगस्त- एनिमल और जेलर 'पठान' को टक्कर देने के लिए फिल्म में एक बहुत तगड़ा कॉम्बिनेशन होना जरूरी है. स्टारडम से चमचमाता हीरो, दमदार कहानी, हिंदी के साथ साउथ में भी अपील और एक दमदार डायरेक्टर. 'कबीर सिंह' वाले संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'एनिमल' में ये सबकुछ है. रणबीर कपूर को बॉलीवुड का आगा सुपरस्टार माना जाता है. नॉन हॉलिडे रिलीज के किंग कहे जाने वाले रणबीर, स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल कर सकते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












