पंडित को थप्पड़ मारकर रुकवाई शादी, DM को लेकर ट्विटर यूजर्स में भिड़ंत, मीम्स वायरल
AajTak
पश्चिमी अगरतला के डीएम शैलेश कुमार यादव की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद त्रिपुरा की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई विधायकों ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद वहां के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव डीएम के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक शादी समारोह में पहुंच कर कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर पुरोहित और दूल्हे को पीटने वाले आरोपी डीएम को लोग सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर #DM_शैलेशयादवसस्पेंड टॉप ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में उन्हें सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर कई फनी मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी शादी में की गई कार्रवाई का समर्थन भी कर रहे हैं और उन्हें सस्पेंड किए जाने के खिलाफ हैं. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम है. बता दें कि पश्चिमी अगरतला के डीएम शैलेश कुमार यादव की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद त्रिपुरा के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई विधायकों ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद वहां के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव डीएम के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है. डीएम शैलेश कुमार यादव का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है कि वो एक मैरिज हॉल में घुसते हैं और वहां मौजूद लोगों को अपशब्द कहने लगते हैं. इतना ही नहीं वो पुलिसकर्मी से वहां मौजूद मेहमानों को मारने के लिए भी कहते हैं. जब वहां मौजूद मेहमान उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो डीएम तुरंत उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे देते हैं.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.