
पंजाब: नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे CM भगवंत मान, पीड़ितों से मिलकर हुए भावुक, केंद्र से की मुआवजा बढ़ाने की मांग
AajTak
पंजाब में बाढ़ से 1,300 गांव और 3 लाख एकड़ फसल प्रभावित हुई है. राज्य में बाढ़ से 29 लोगों की मौत हुई है. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बीएसएफ ने बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 11,300 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से दौरा कर हालात का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों से मिलकर मुख्यमंत्री भावुक हुए और कहा कि वह स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और इस कठिन समय में लोगों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. उन्होंने कहा कि पंजाबियों में हर चुनौती का डटकर सामना करने की भावना है और इस मुश्किल से निकलने के लिए राज्य सरकार लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब ने अनाज उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया है और अब समय आ गया है कि राज्य को उसका जायज हक लौटाया जाए.उन्होंने केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे के मानकों में संशोधन और 60,000 करोड़ रुपये के रोके गए फंड को जारी करने की मांग की. सीएम ने कहा कि मौजूदा मुआवजा किसानों और पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए नाकाफी है. उन्होंने फसलों के नुकसान के लिए प्रति एकड़ 50,000 रुपये, मृतकों के लिए 8 लाख और अपंगता मुआवजे को 1.5 लाख से 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की अपील की.
बाढ़ की चपेट में पंजाब के 1300 से ज्यादा गांव
पंजाब में भारी बारिश और हिमाचल प्रदेश के बांधों से पानी छोड़े जाने से 12 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. राज्य में 1,300 से ज्यादा गांव और 2.5 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. 3 लाख एकड़ खेत, खासकर धान की फसल, डूब गए हैं. पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र की शर्तें राहत कार्यों में बाधा डाल रही हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान शर्तें किसानों के वास्तविक नुकसान के मुकाबले बिल्कुल प्रासंगिक नहीं हैं.
भगवंत मान ने कहा कि फसलों की खेती में किसानों की बढ़ी हुई लागत की तुलना में इस प्राकृतिक आपदा के कारण प्रति एकड़ मिलने वाला मुआवजा बहुत कम है. अधिकारियों के साथ नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों में हालात का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण पककर तैयार हुई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराया और पंजाब का हक दिलाने की बात दोहराई.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










