
नोएडा-गाजियाबाद में कल स्कूल बंद, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते फैसला
AajTak
उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई शहरों में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़, गाजियाबाद, और गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन ने 3 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग ने गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके मद्देनजर गुरुग्राम में सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. साथ ही, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील की है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका है.
उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़, गाजियाबाद, और गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन ने 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात व्यवस्था चरमराने से प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. गुरुग्राम में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट होने के बावजूद स्कूलों को लेकर जिला प्रशासन ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है. गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने आजतक से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि कल सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अलावा कॉरपोरेट ऑफिस और प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रखेंगे.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम की सड़कों के बाद मेट्रो स्टेशन का डरावना नजारा! वायरल वीडियो में दिखे हालात
नैनीताल और शिमला में भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार बारिश और भूस्खलन के जोखिम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 3 सितंबर को बंद रखने का फैसला किया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र, और अन्य शैक्षणिक संस्थान 3 सितंबर को बंद रहेंगे. शिमला में अगस्त 2025 में 431.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 76 वर्षों में सबसे अधिक है.
खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ में स्कूल बंद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









