
नीलम के बाद अमाल से टूटा तान्या का रिश्ता? सिंगर ने बुलाया 'फेक', फूट-फूटकर रोईं
AajTak
अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है. सिंगर, अपनी दोस्त से नाराज हैं. तान्या भी अमाल को खोकर दुखी हैं और रोती दिखाई दी हैं. अब वीकेंड का वार से पहले दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं.
बिग बॉस का घर में इस समय कई बदलाव देखने मिल रहे हैं. घरवाले एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कहीं दोस्ती टूट रही है, तो कहीं नए दोस्त बन रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती भी टूट चुकी है. नीलम का कहना है कि तान्या ने उनसे दगाबाजी की. वो फरहाना के साथ शामिल हो गईं, जिससे बाकी घरवाले भी नाराज हुए.
अमाल की बातों से टूटा तान्या का दिल
घरवाले तान्या की दगाबाजी से बिल्कुल खुश नहीं नजर आए. उन्होंने तान्या को खूब खरी-खोटी सुनाई. अमाल ने उनसे कह डाला कि जो नीलम की नहीं हो सकी, वो उनकी और बाकी सभी घरवालों की क्या होंगी. घरवालों ने तान्या परल कई आरोप लगाए. लेकिन इन सब में अमाल की बातों से तान्या को सबसे ज्यादा दर्द महसूस हुआ.
अमाल ने तान्या से कहा कि उन्हें अब बहुत मजा आ रहा होगा, क्योंकि पूरे घर का फोकस, अब उनपर शिफ्ट हो चुका है. उन्हें जो अटेंशन चाहिए था, वो अब मिल चुका है. अमाल ने तान्या को 'फेक' बुलाया, जिसके बाद मामला काफी गंभीर हुआ. थोड़ी देर बाद, तान्या रोती-बिलखती नजर आईं. उन्हें अमाल की बातों का बहुत दुख पहुंचा. तान्या ने बिग बॉस के घर में हमेशा सिंगर को सपोर्ट किया, ऐसे में जब अमाल ने उन्हें फेक बुलाया, तो उनका दिल टूट गया.
हालांकि तान्या और अमाल के बीच ये लड़ाई यहीं तक नहीं थमी. दोनों 'वीकेंड का वार' से पहले भी एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए. अमाल ने तान्या से नए प्रोमो में कहा कि वो उनसे नहीं भिड़ सकतीं. सिंगर ने घरवालों से कहा कि अब तान्या बहुत खुश होंगी क्योंकि पूरा वीकेंड का वार तान्या के इर्द-गिर्द होगा. सभी लोग सलमान से तान्या को लेकर बातें कहेंगे जिससे उन्हें अटेंशन मिलेगी. फैंस अमाल और तान्या के बीच पनप रहे इस टेंशन से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्हें दोनों की जोड़ी बेहद पसंद थी, ऐसे में उनका झगड़ा कई लोगों को निराश करेगा.
'वीकेंड का वार' में सलमान लेंगे तान्या का पक्ष

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










