
निशा रावल ने कबूली घर के CCTV कैमरा ऑफ करने की बात, बताई ये वजह
AajTak
निशा और करण दोनों को ही उनके दोस्त सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन इस विवाद में कौन सच्चा और कौन झूठा है वो समझ पाना बेहद मुश्किल है. निशा और करण ने लव मैरिज की थी. कभी दोनों में बेशुमार प्यार था. इस प्यार का ये अंजाम होगा किसी ने सोचा नहीं था.
करण मेहरा और निशा रावल के रिश्ते में अलगाव की खबरें जबसे आई हैं फैंस के सामने रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं करण ने कहा था कि निशा ने खुद अपने सिर पर हमला किया. इस दौरान निशा ने कैमरे बंद कर दिए थे. अब एक इंटरव्यू में निशा ने कबूला है कि उन्होंने कैमरा स्विच ऑफ किया था. एक इंटरव्यू में निशा ने कहा- हां, कैमरे ऑफ थे. मैंने कुछ समय पहले ही उन्हें स्विच ऑफ किया था.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












