
‘नागिन 4’ फेम सायंतनी घोष से यूजर ने पूछा इनरवियर का साइज, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
AajTak
हाल ही में टीवी के पॉप्युलर शो ‘नागिन 4’ की एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया. एक्ट्रेस से उनका इनरवियर साइज पूछा, जिसके बदले में उन्होंने ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ के मौके पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार अक्सर सेलिब्रिटीज होते हैं. काम, रंग, वजन, बर्ताव और भी कई चीजे हैं, जिनके कारण यह ट्रोल्स के निशाने पर आते हैं. इस बार टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष को इसका सामना करना पड़ा. हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन 4’ की एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया. एक्ट्रेस से उनका इनरवियर साइज पूछा, जिसके बदले में उन्होंने ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ के मौके पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. सायंतनी घोष ने लिखा, “मानसिक सोच के साइज को खत्म करो. मैंने देखा आज वर्ल्ड हेल्थ डे है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य हेल्थ का सबसे जरूरी हिस्सा है. हां, अपनी बॉडी में फिट रहो, लेकिन अपने दिमाग को मत भूलो. वक्त आ गया है हर बॉडी टाइप को नॉर्मलाइज करने का, मैं इस बदलाव के साथ खड़ी हूं, क्या आप खड़े हैं? अगर हां तो साथ देने के लिए हार्ट इमोजी बनाइए.”More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












