
'नागिन' फेम Mouni Roy करने जा रही हैं शादी! बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग जनवरी में लेंगी सात फेरे
AajTak
मौनी के फैंस को जान कर थोड़ा बुरा लगेगा, लेकिन फिर बता देते हैं. बात ये है कि मौनी रॉय की शादी देश में नहीं, बल्कि विदेश में होगी. मौनी और सूरज डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. इसलिये कपल की शादी दुबई या फिर इटली से होगी. शादी के बाद वो कूचबिहार में रिसेप्शन भी रखेंगे.
वेडिंग सीजन में कई जाने-माने सितारे सात फेरे ले रहें हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हो गई. इसके बाद अंकिता लोखंडे भी जल्दी ही विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अब खबर है कि एक्ट्रेस मौनी रॉय भी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय काफी समय से सूरज नांबियार के साथ रिलेशनशिप में हैं. और अब खबर है कि दोनों शादी के बंधन में बंध जिंदगी का नया सफर शुरु करना चाहते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












