
नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन के पास महिला की हत्या, झाड़ियों में मिली लाश
AajTak
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन के पास महिला का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. 20 साल की इस महिला का शव एक झाड़ी से बरामद किया गया है. पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने कहा कि शव शनिवार तड़के 2:15 बजे मिला. इस मामले में अज्ञात के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में झाड़ियों में एक महिला की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 20 साल की महिला का शव मिला, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने कहा कि शव शनिवार तड़के 2:15 बजे मिला. डीसीपी ने कहा, बेलापुर में काम करने वाले पीड़ित ने शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी ली थी और हत्या उस दिन दोपहर 3:30 से 4 बजे के बीच हुई होगी.
उन्होंने बताया, 'अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. क्राइम ब्रांच भी स्वतंत्र रूप से मामले की जांच कर रही है.'
बता दें कि एक दिन पहले ही नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबति दो अन्य घायल हो गए थे.
एक अधिकारी ने बताया कि शाहबाज गांव में सुबह 4.50 बजे हुई घटना के बाद दो घायल व्यक्तियों को मलबे के नीचे से जीवित बाहर निकाला गया, उन्होंने कहा कि यदि इमारत के 52 अन्य निवासियों को समय पर नहीं निकाला गया होता तो त्रासदी का पैमाना बड़ा हो सकता था. तड़के इसमें दरारें देखी गई थी.
नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त कैलास शिंदे ने कहा था, '13 आवासीय और तीन दुकानों वाली चार मंजिला इमारत आज सुबह ढह गई. मलबे में फंसे एक शख्स और एक महिला को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.'

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








