
नई Maruti Suzuki Brezza में होंगी ये खूबियां, क्या नाम से हट जाएगा Vitara?
AajTak
Vitara Brezza New Generation: मारुति सुजुकी नए साल की शुरुआत दो लॉन्चिंग के साथ करने जा रही है, इनमें विटारा ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है. कंपनी इसके नाम से विटारा हटाने जा रही है.
घरेलू बाजार (Domestic Car Market) में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आक्रामक रवैया अपनाने जा रही है. कंपनी तेजी से बढ़ते एसयूवी सेगमेंट (SUV Segment) में भी पैर पसारने के लिए नए प्रॉडक्ट लॉन्च (New Product Launching) करने की तैयारी में है. इस योजना के तहत कंपनी कुछ नए वाहनों की लॉन्चिंग के साथ ही कई पुराने मॉडलों का नया वर्जन ला रही है. इसकी शुरुआत मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) के अपडेटेड वर्जन और न्यू जेनरेशन विटारा ब्रेजा (New Generation Vitara Brezza) के साथ होने जा रही है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












