
'धोनी से सीखना चाहिए...', धमाकेदार पारी के बाद हार्दिक पांड्या को कपिल देव की सलाह
AajTak
कपिल देव ने कहा, 'विराट कोहली को इस तरह आउट होते नहीं देखा क्योंकि वह मैच फिनिश करके आते हैं. उससे ज्यादा बुरा लगा हार्दिक पांड्या को आउट होता देखकर. उन्हें धोनी से सीखना चाहिए. अगर आपको 12 रन बनाने हैं और 18 गेंदे हैं या 10 रन बनाने हैं, 12 गेंदे हैं तो आप एक-एक कर रन बनाएं. कॉन्फिडेंस तभी आता है जब आप जीतकर बाहर आते हैं.'
भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रनों का टारगेट दिया था जिसे भारत ने 48.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने मैच के बाद आजतक से बात की जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के आज के प्रदर्शन के कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात की.
कपिल देव ने कहा, 'इंडियन टीम ने आज बड़ी कैलकुलेटिंग क्रिकेट खेली. आज सबसे अहम यह है कि भारत ने किस तरह यह मैच जीता. जीत बड़ी मजेदार होती है. कुछ पॉइंट्स हैं जो मैं आपसे डिस्कस करना चाहता हूं.'
'हार्दिक को धोनी से सीखना चाहिए'
उन्होंने कहा, 'विराट कोहली को इस तरह आउट होते नहीं देखा क्योंकि विराट कोहली मैच फिनिश करके आते हैं. उससे ज्यादा बुरा लगा हार्दिक पांड्या को आउट होता देखकर. उन्हें धोनी से सीखना चाहिए. अगर आपको 12 रन बनाने हैं और 18 गेंदे हैं या 10 रन बनाने हैं, 12 गेंदे हैं तो आप एक-एक कर रन बनाएं. कॉन्फिडेंस तभी आता है जब आप जीतकर बाहर आते हैं. अगर हार्दिक पांड्या जीतकर बाहर आ रहे होते तो मुझे और अच्छा लगता. ये दो नेगेटिव पॉइंट्स हैं.'
'हम 300 या 290 की सोच रहे थे'
कपिल देव ने कहा, 'अगर पॉजिटिव देखा जाए तो हर जगह पॉजिटिव है. एक वक्त पर हम 300 या 290 की सोच रहे थे लेकिन स्पिनिर्स ने वापसी की. पूरी टीम एकजुट होकर खेली. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 50 ओवर से पहले आउट किया. उसके बाद जिस कॉन्फिडेंस से आप ड्रेसिंग रूम में जाते हैं... फिर जब बैटिंग आई तो भारतीय टीम ने बहुत ही सेंसिबल क्रिकेट खेला.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











