
'धुरंधर' के दबदबे में भी 'इक्कीस' जीत रही लोगों का दिल, खुश हुए नाना अमिताभ, क्या बोले अगस्त्य?
AajTak
अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' थिएटर्स में लोगों का दिल जीत रही है. 'धुरंधर' की आंधी के बावजूद, फिल्म का कलेक्शन अच्छा है. इस बात से अगस्त्य और अमिताभ काफी खुश हैं. दोनों ने एक स्पेशल नोट लिखा है.
थिएटर्स में इन दिनों 'धुरंधर' का ही बोलबाला दिख रहा है. लेकिन इसके बीच एक ऐसी फिल्म भी है, जो धीरे-धीरे लोगों का दिल जीत रही है. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की पहली थिएटर फिल्म 'इक्कीस' कुछ दिनों पहले देशभर में रिलीज हुई थी. इसे क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
'इक्कीस' ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम
'इक्कीस' की कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के बलिदान पर बेस्ड है. इसमें लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र भी शामिल हैं, जिनकी ये आखिरी फिल्म भी है. 'इक्कीस' ने उम्मीद के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. 7.28 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद, फिल्म ने अपनी रफ्तार को बनाए रखा और पहला वीकेंड खत्म होने तक 22.05 करोड़ रुपये कमा डाले. ये आंकड़े इसलिए भी अच्छे माने जा रहे हैं क्योंकि 'धुरंधर' जो एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, उसकी आंधी के सामने इसने टिकने का काम किया है.
फिल्म 'इक्कीस' की सफलता से अगस्त्य नंदा के नाना यानी अमिताभ बच्चन बेहद खुश हैं. उन्होंने X पर अपने नाती की फिल्म का कलेक्शन ट्वीट करके उनकी तारीफ की और हौंसला बढ़ाया. एक्टर ने लिखा, 'यो .. अगस्त्य .. शाबाश ..'
'इक्कीस' ने जीते दिल, क्या बोले अगस्त्य?
अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करता देख अगस्त्य ने भी कुछ लिखा है. उन्होंने अपनी बहन नव्या नवेली नंदा के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक छोटा सा नोट शेयर किया है. पोस्ट में अगस्त्य अपने डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ खड़े हैं. कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, 'ये किरदार हमेशा मेरे लिए सबसे खास था, है और रहेगा जो मुझे मिला. अरुण खेत्रपाल जी, बहुत-बहुत शुक्रिया. प्यार के साथ, अगस्त्य.'

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.












