
'धुरंधर' के आगे चीन की 'Ne Zha 2' भी फेल, 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म थी!
AajTak
चीन की फिल्म 'Ne Zha 2' 2025 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बनी. यूएस में इसके कलेक्शन के बहुत चर्चे थे. पर यूएस बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का कलेक्शन 'Ne Zha 2' से बहुत बेहतर है. जबकि यूएस में इसे चाइनीज फिल्म के मुकाबले बहुत कम थिएटर्स मिले हैं.
'धुरंधर' की सुनामी ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड ढहा दिए हैं. अब ये सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं बल्कि पूरे इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 'धुरंधर' का ये भौकाल सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, विदेशों में भी कमाल कर रहा है. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' यूएस में तो, शाहरुख खान की 'पठान' को पछाड़कर सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
यूएस में 'धुरंधर', 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म 'Ne Zha 2' से भी कहीं ज्यादा दमदार कलेक्शन कर रही है. चाइनीज एनिमेशन फिल्म 'Ne Zha 2' ने 2025 में सबसे बड़ी फिल्म बनकर दुनिया के फिल्म बिजनेस को सरप्राइज कर दिया था. पर यूएस में 'धुरंधर' ने इसे बौना साबित कर दिया है.
यूएस में 'धुरंधर' का धुआंधार कलेक्शन
'धुरंधर' के आने से पहले यूएस बॉक्स ऑफिस पर टॉप 3 इंडियन फिल्में कुछ इस तरह थीं:
1. बाहुबली 2 – 22 मिलियन डॉलर
2. कल्कि 2898 AD – 18.57 मिलियन डॉलर













