
धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी-बॉबी देओल संग बिगड़े हेमा मालिनी के रिश्ते? एक्ट्रेस बोलीं- दो परिवार...
AajTak
धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा देओल परिवार दर्द से गुजर रहा है. हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र की याद में अक्सर पोस्ट शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के बेटों सनी-देओल संग अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ी यादें भी साझा कीं.
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे, मगर अपने परिवार और फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. धर्मेंद्र की याद में हेमा मालिनी अक्सर पोस्ट शेयर करके अपने दिल का हाल बयां करती हैं. अब हेमा ने दिवंगत एक्टर के बारे में कई बातें साझा की हैं. हेमा मालिनी ने सनी और बॉबी देओल संग अपने रिश्ते पर भी बात की है.
सनी-बॉबी संग कैसा है हेमा का बॉन्ड?
दरअसल, धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी और बॉबी देओल ने पिता के लिए प्रेयर मीट रखी थी. मगर उसमें हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां शामिल नहीं हुई थीं. हेमा ने भी अलग से पति के लिए मुंबई और दिल्ली में प्रेयर मीट का आयोजन किया था. धर्मेंद्र की दो अलग प्रेयर मीट रखने पर दोनों परिवार के रिश्ते पर सवाल उठे थे. कई लोगों ने कयास लगाए कि शायद हेमा के सनी और बॉबी संग रिश्ते ठीक नहीं हैं.
अब ईटाइम्स संग इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और उनके पहले परिवार को लेकर कई बातें साझा की हैं. सनी और बॉबी देओल ने पिता के लिए जो प्रेयर मीट रखी थी, उसमें शामिल न होने का कारण बताते हुए हेमा मालिनी ने कहा- ये हमारे घर का पर्सनल मामला है. हम एक दूसरे से बातें करते हैं. मैंने अपने घर में एक प्रेयर मीट रखी थी, क्योंकि मेरा अलग ग्रुप है.
'मैंने फिर एक प्रेयर मीट दिल्ली में रखी थी, क्योंकि मैं पॉलिटिक्स का हिस्सा हूं, इसलिए मेरे लिए जरूरी था कि मैं एक प्रेयर मीट दोस्तों और उस फील्ड के लोगों के लिए रखूं. मथुरा मेरा चुनाव क्षेत्र है और वहां के लोग उनके (धर्मेंद्र) के लिए दीवाने हैं. इसलिए मैंने एक प्रेयर मीट वहां भी रखी थी. मैंने जो किया मैं उससे खुश हूं.'
धर्मेंद्र की याद में बनेगा म्यूजियम?

25 साल बाद जब ‘कभी खुशी कभी गम’ के पार्ट 2 की खबरें सामने आईं और कहा जा रहा है कि करण जौहर इसकी स्क्रिप्ट भी लॉक कर चुके हैं, तो फैंस की धड़कनें तेज होना लाजमी है. वही शान, वही भावनाएं और वही रिश्तों की गर्माहट, लेकिन सवाल यही है कि वो सितारे आज कहां हैं, जिन्होंने एक दौर में हमारे दिलों पर राज किया था?












