
धर्मस्थला केस की जांच में जुटी SIT के चीफ का प्रतिनियुक्ति सूची में आया नाम, कर्नाटक के CM ने कही ये बात
AajTak
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) प्रणब मोहंती को केंद्र द्वारा जारी केंद्र सरकार में सेवा देने के लिए महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की सूची में जगह मिली है, इसलिए उन्हें एसआईटी प्रमुख के पद से हटा दिया जाएगा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि धर्मस्थला में सामूहिक दफ़नाने के आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रणब मोहंती अगर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं, तो उन्हें जांच से हटा दिया जाएगा. इस बीच, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार ने अभी तक मोहंती पर कोई फैसला नहीं लिया है.
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) प्रणब मोहंती को केंद्र द्वारा जारी केंद्र सरकार में सेवा देने के लिए महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की सूची में जगह मिली है, इसलिए उन्हें एसआईटी प्रमुख के पद से हटा दिया जाएगा.
जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या धर्मस्थला मामले में एसआईटी प्रमुख को बदला जाएगा, तो सिद्धारमैया ने कहा, 'देखते हैं. अगर वह (मोहंती) केंद्र सरकार में जाते हैं तो उन्हें बदल दिया जाएगा.'
धर्मस्थला में पिछले दो दशकों में कथित सामूहिक हत्या, बलात्कार और सामूहिक दफ़नाने के दावों के बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया था.
एक पूर्व सफ़ाई कर्मचारी ने दावा किया है कि उसने 1995 से 2014 के बीच धर्मस्थला में काम किया था और उसे धर्मस्थला में महिलाओं और नाबालिगों सहित कई शवों को दफ़नाने के लिए मजबूर किया गया था. पूर्व सफाईकर्मी की पहचान उजागर नहीं की गई है. उसने आरोप लगाया था कि कुछ शवों पर यौन उत्पीड़न के निशान थे. उसने इस संबंध में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दिया है.
पत्रकारों से बात करते हुए, गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी प्रमुख को बदलने के संबंध में सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन कुछ लोग इस मुद्दे पर अनावश्यक रूप से झूठे पोस्ट कर रहे हैं, जो सच नहीं है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










