
दो मुंहे सांप ने 2 चूहों को एक साथ निगला, लोग चकित, Video वायरल
AajTak
वायरल वीडियो में दो मुंह वाले खास सांप को एक साथ दो चूहों को निगलते हुए दिखाया गया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. अमेरिका के कंटेंट क्रिएटर ब्रायन बार्ज़िक ने इसे शेयर किया है.
सांप का नाम सुनकर ही लोगों के दिल में डर बैठ जाता है ऐसे में सोचिए अगर सांप को एक नहीं बल्कि दो मुंह हो तो उसे देखने वाले की क्या हालत होगी. (सभी तस्वीरें- वीडियो ग्रैब/snakebytestv) अमेरिका के कंटेंट क्रिएटर ब्रायन बार्ज़िक ने हाल ही में दो सर वाले सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दो मुंह वाले सांप को एक साथ दो चूहों को निगलते हुए दिखाया गया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इसे अपने सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बार्जिक ने लिखा, इस साहसिक कार्य का आनंद लीजिए. हम जल्द ही वापस आएंगे और आपसे साझा करने के लिए बहुत कुछ है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












