
'देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा...', हरियाणा में PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना
AajTak
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है. हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पलवल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है, जबकि भाजपा की राजनीति कड़ी मेहनत और परिणाम पर केंद्रित है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पलवल में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है. हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं. मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें. मैंने एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की जमीनी राजनीति को देखा है. बीते दिनों हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्र में मुझे चुनाव अभियान के लिए, जनता-जनार्दन के दर्शन के लिए जाने का अवसर मिला है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, "आज इस चुनाव की ये मेरी अंतिम सभा है. कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया. उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा. उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा. कांग्रेस ने देश की, देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी."
पलवल में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "गांव-गांव में भाजपा की लहर है. हर जगह एक ही आवाज सुनाई दे रही है- 'भरोसा दिल से, भाजपा फिर से.' कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है, जबकि भाजपा की राजनीति कड़ी मेहनत और परिणाम पर केंद्रित है. हम कड़ी मेहनत पर ध्यान देते हैं, हम परिणाम पर ध्यान देते हैं. और कांग्रेस कभी कड़ी मेहनत नहीं करती. कांग्रेस सोचती है कि 10 साल हो गए और हरियाणा की जनता उन्हें थाली में परोस कर सत्ता सौंप देगी."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी यही गलतफहमी थी और उसने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन मतदान के दिन जनता ने उन्हें दिन में तारे दिखा दिए, आईना दिखा दिया. हरियाणा के पड़ोस में राजस्थान है, वहां भी कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भाजपा के खिलाफ भड़काने की बड़ी कोशिश की थी, लेकिन क्या हुआ, कांग्रेस धराशायी हो गई. हरियाणा में भी यही होने जा रहा है - 'धड़ाम' (कांग्रेस पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी). हरियाणा के लोग कांग्रेस को सत्ता से दूर रखेंगे."
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस में जो अंदरूनी कलह चल रही है, लोग उसे देख रहे हैं. हरियाणा की धरती ने हमें पवित्र गीता का संदेश दिया है. हरियाणा ने हमें कड़ी मेहनत करना सिखाया है, लेकिन कांग्रेस का फार्मूला है कि न काम करो और न ही दूसरों को काम करने दो. हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वह केंद्र में सत्तासीन पार्टी के साथ जाता है. दिल्ली में आपने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई और हरियाणा में भी आपने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










