
देर रात लापता हुआ 3 साल का मासूम, मक्के के 100 एकड़ के खेत से ऐसे ढूंढ निकाला
AajTak
हाल में अमेरिका के Wisconsin से एक मामला सामने आया. यहां पुलिस ने 3 साल के लापता मासूम बच्चे को 100 एकड़ के खेतें से बड़ी ही सूझबूझ से खोज निकाला और इसके एक वीडियो भी जारी किया.
कोई छोटा बच्चा खो जाए तो मानो घर वालों की सांसे ही रुक जाती हैं. वहीं अगर वह चलता हुआ किसी जंगल या खेत में चला जाए तो उसे ढूंढना बड़ी चुनौती है. इसके अलावा बच्चे की जान के जोखिम के चलते उसे जल्द से जल्द ढूंढना भी बहुत जरूर होता है. हाल में अमेरिका के Wisconsin से ऐसा ही मामला सामने आया. यहां पुलिस ने 3 साल के लापता मासूम बच्चे को बड़ी ही सूझबूझ से खोज निकाला और इसके एक वीडियो भी जारी किया.
मक्के का 100 एकड़ का खेत
दरअसल, ये बच्चा देर रात 8.45 बजे घर से गायब हो गया और चलता हुआ खेतों में चला गया. 6-6 फुट ऊंचे मक्कों का ये खेत भी छोटा मोटा नहीं बल्कि सौ एकड़ में था यानी बच्चे को खोजना लगभग नामुमकिन था. ऐसे में जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो उसने बड़ी ही सूझबूझ और तेजी से मामले पर काम शुरू किया.
ड्रामेटिक रेस्क्यू
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी एक थर्मल ड्रोन कैमरा लाए. योजना ये थी कि रेस्क्यू टीम को हीट सिग्नेचर के माध्यम से बच्चे की लोकेशन का पता लगाने में मदद मिल सकती है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. लेकिन ये सब कुछ कितना ड्रामेटिक था ये इसका वीडियो देखने पर समझ आता है.
फोंड डु लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा इस स्मार्ट रेस्क्यू ऑपरेशन की एक क्लिप फेसबुक पर अपलोड की गई. वीडियो थर्मल ड्रोन के फुटेज के साथ शुरू हुआ, जिसमें ग्रे रंग में मकई के खेत दिखाई पड़ रहे थे. पुलिस की गाड़ियां सड़क पर खड़ी देखी गईं और अधिकारियों का एक समूह पहले ही अपना काम शुरू कर चुका था.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










