
दुनिया की सबसे शापित गुड़िया: जिसने भी इसे रखा, उसकी जिंदगी हो गई बर्बाद
AajTak
फ्लोरिडा के ईस्ट मार्टेलो म्यूजियम में आज भी एक ऐसी शापित गुड़िया मौजूद है, जिसकी कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उस गुड़िया के कारण न जाने कितने लोगों को डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ा. क्या है इस शापित गुड़िया की पूरी कहानी चलिए जानते हैं...
आज हम आपको दुनिया की ऐसी शापित गुड़िया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न जाने कितने ही लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई. जिस किसी ने भी इस गुड़िया को अपने पास रखा. उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस शापित गुड़िया की पूरी कहानी...
यह गुड़िया फ्लोरिडा (Florida) में रहने वाले बच्चे रॉबर्ट यूजीन ओटो (Robert Eugene Otto) को 1906 में उसके नौकर ने दी थी. बताया जाता है कि वह नौकर काला जादू जानता था. वह रॉबर्ट यूजीन के परिवार को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था. उस नौकर ने आपसी रंजिश के चलते इस डॉल पर काला जादू कर दिया. फिर उस गुड़िया को रॉबर्ट को दे दिया.
गुड़िया को बेस्ट फ्रेंड मानता था रोबोट इस गुड़िया को पाकर छोटा-सा रॉबर्ट काफी खुश हुआ. जल्द ही उसने इस गुड़िया को अपना बेस्ट फ्रेंड मान लिया. वह पूरा दिन गुड़िया को अपने पास ही रखता. यहां तक कि उसी के साथ खेलता और रात को भी उसी के साथ सोता था. कहा जाता है कि रॉबर्ट इस गुड़िया को हर हफ्ते शॉपिंग के लिए भी लेकर जाता और उसके कमरे में गुड़िया के लिए अलग से कुछ अलमारियां भी बनी हुई थीं. इन अलमारियों में गुड़िया के लिए रोबोट ने कपड़े खरीद कर रखे थे. रॉबर्टरोज गुड़िया को नए-नए कपड़े पहनाता.
गुड़िया को असली इंसान मानने लगा रोबोट लेकिन जल्द ही हालात बदलने वाले थे. रॉबर्ट गुड़िया के लिए इस हद तक पागल था कि वह उसे असल इंसान मानने लगा. तभी उसने ध्यान दिया कि घर से धीरे-धीरे चीजें गायब हो रही हैं. अक्सर रॉबर्ट का कमरा उथल-पुथल हालत में पाया जाता था. जब रॉबर्ट अपने माता पिता से कहता था कि उस गुड़िया ने कमरे में सब उथल पुथल कर दिया है, तो उसकी बात पर कोई भी यकीन नहीं करता था. माता-पिता ने रोबोट को इसके लिए कई बार डांटा भी. लेकिन हर बार रोबोट का सिर्फ एक ही जवाब होता कि ये सब वो गुड़िया करती है.
रोबोट को घूरने लगी गुड़िया तभी एक दिन रात के समय रॉबर्ट ने देखा कि गुड़िया उसके साथ न सोकर सामने बैठी है और उसे लगातार घूर रही है. यह देखते ही रॉबर्ट के पसीने छूट गए. उसने देखा कि कमरे में रखी कुर्सियां अपने आप हवा में उड़ने लगी हैं. दरवाजा अपने आप कभी खुल रहा है तो कभी बंद हो रहा था. यह सब देखते ही रॉबर्ट के मुंह से चीख निकल गई. रोबोट की चीख सुनकर उसके माता-पिता फौरन कमरे में आए. उन्हें लगा कि शायद घर में कोई चोर घुस आया है. या फिर कोई किडनैपर उनके बच्चे को किडनैप करने की कोशिश कर रहा है. जैसे वे भागकर रॉबर्ट के कमरे में गए तब तक सब शांत हो चुका था. रॉबर्ट कमरे के एक कोने में डरा-सहमा से बैठा हुआ था. वहीं, कमरे में चीजें यहां वहां बिखरी हुई थीं. और गुड़िया भी उसी बैठ पर बैठी हुई थी.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










