
दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती इकॉनमी को बताया 'डेड', आखिर भारत से इतने चिढ़े क्यों हैं ट्रंप?
AajTak
भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का 16 फीसदी हिस्सा है. आजादी के इतने साल बाद भी कृषि से ही सबसे बड़ी आबादी को रोजगार मिलता है. इसलिए किसानों के हितों में लिए गए किसी भी फैसले का असर बहुत व्यापक होगा. इसलिए भी सरकार बहुत सोच समझकर इस पर बात कर रही है.
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया. उसके बाद भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहकर संबोधित किया. सोचिए जो भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती इकॉनमी है, उसके लिए ट्रंप ने इस शब्द का इस्तेमाल किया. खुद को कभी भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप को क्या हो गया है? भारत से उनके इतने खफा होने की वजह क्या है? आखिर वो भारत से इतने चिढ़े हुए क्यों हैं?
भारत और अमेरिका के बीच 800 करोड़ रुपये का कृषि व्यापार होता है. भारत मुख्य रूप से अमेरिका को चावल, झींगा मछली, शहद, वनस्पतिअर्क, अरंडी का तेल और काली मिर्च का निर्यात करता है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर औसत 37.7 फीसदी टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिका में भारतीय कृषि उत्पादों पर ये 5.3% है, अब 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा कि भारत की इकोनॉमी डेड हो चुकी है.
पेशे से कारोबारी डोनाल्ड़ ट्रंप सामने वाले से अपनी बात मनवाने के लिए दबाव का खेल खेलते हैं. भारत से ट्रेड डील को लेकर उनकी ये रणनीति अपने चरम पर है, इसीलिए उन्होंने एक तरफ भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ के साथ अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान किया, तो पाकिस्तान के साथ तेल भंडार विकसित करने को लेकर समझौता कर हिंदुस्तान को चिढ़ाने की कोशिश की.
'ट्रंप ठीक कह रहे...'
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हां, ट्रंप ठीक कह रहे हैं. सिवाय प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री के ये बात हर कोई जानता है. सब जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि ट्रंप ने सही बात कही है.
कोई चाहे जो कहे लेकिन भारत अनिश्चिचता के इस माहौल में सबसे मजबूत और भरोसेमंद इकॉनमी है, जिसकी रफ्तार की गवाही दुनियाभर के रेटिंग एजेंसियां देती रहती है. लेकिन भारत के लिए मसला विकास दर नहीं, ट्रेड डील के लिए ट्रंप की पैंतरेबाजी है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










