
दीपिका से प्रियंका तक, जब एक्ट्रेसेस ने शादी में पहना सब्यासाची का डिजाइनर लहंगा
AajTak
विक्की कौशल और कटरीना कैफ का परिवार और करीबी दोस्त इस समय राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हैं और शादी की रस्में चल रही हैं. इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहेगा पहना है. इसमें दीपिका से लेकर अनुष्का, प्रियंका चोपड़ा और सोहा का नाम शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ, विक्की कौशल संग 9 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रही हैं. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि कटरीना कैफ का वेडिंग आउटफिट सब्यासाची ने डिजाइन किया है. कहा यह भी जा रहा है कि एक्ट्रेस के लहंगे का फैब्रिक सिल्क में है. सब्यासाची ने यह फैब्रिक खुद चुना है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ का परिवार और करीबी दोस्त इस समय राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हैं और शादी की रस्में चल रही हैं. इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना है. इसमें दीपिका से लेकर अनुष्का, प्रियंका चोपड़ा और सोहा का नाम शामिल है.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ की शादी का जोड़ा भी सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था. गोल्डन साड़ी के साथ इन्होंने चंदेरी रेड ब्लाउज कैरी किया था.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












