
दिल्ली: सीलिंग के बाद लाइब्रेरीज ने डबल कर दी Fee, अब छात्रों से 6 हजार कर रहे हैं चार्ज
AajTak
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि बेसमेंट में चल रहीं लाइब्रेरियों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई के बाद लाइसेंस प्राप्त पुस्तकालयों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है. पहले, पहली या दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी चलाने वाले पुस्तकालय मालिक प्रति माह 2,000 रुपये से 3,000 रुपये लेते थे, अब 4000 से 6000 रुपये मांग रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC EXAM) की तैयारी करने वाले छात्रों का दावा है कि अवैध रूप से संचालित बेसमेंट वाले कोचिंग सेंटरों पर एमसीडी की कार्रवाई के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर और इसके आसपास के इलाकों में लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरियों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में उन इमारतों पर कार्रवाई की है, जिनके बेसमेंट का उपयोग लाइब्रेरी सहित व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था.
ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में 27 जुलाई की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया था. यह कोचिंग संस्थान बिल्डिंग के बेसमेंट को अवैध रूप से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, जिसमें भारी बारिश के कारण पानी भर गया और तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की डूबने से मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद एमसीडी की नींद टूटी और उसने बेसमेंट का दुरुपयोग करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: 'कार ड्राइवर मस्तीखोर, उसके मजे की वजह से...', राजेंद्र नगर हादसे में जमानत के विरोध में बोली दिल्ली पुलिस
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी पंकज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'पहले, पहली या दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी चलाने वाले पुस्तकालय मालिक प्रति माह 2,000 रुपये से 3,000 रुपये लेते थे, लेकिन अब कई पुस्तकालयों के बंद होने के बाद, उन्होंने यह जानते हुए कि छात्रों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, अपनी फीस दोगुनी कर दी है. जो छात्र जल्द ही (यूपीएससी) मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, उनके पास कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि जिन कमरों में हम रहते हैं वे इतने छोटे हैं कि हम वहां आराम से पढ़ाई नहीं कर सकते और हमें लाइब्रेरी में जाने की आवश्यकता पड़ती है.'
यह भी पढ़ें: ओल्ड राजेंद्र नगर ही नहीं, सिविल सर्विस की तैयारी के लिए ये हैं देश के टॉप-5 शहर, जहां है छात्रों की भीड़
एक अन्य छात्र ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर के आसपास के इलाकों, जैसे पटेल नगर में पुस्तकालयों में जाने वाले छात्रों से भी 4,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की फीस का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है. पहले इन पुस्तकालयों की फीस 2000 से 25000 के आसपास थी. बता दें कि एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर में जिन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें मशहूर यूपीएससी कोच विकास दिव्यकीर्ति का संस्थान 'दृष्टि आईएएस' भी शामिल है. एमसीडी पूरे शहर में बेसमेंट का दुरुपयोग करने वाले संस्थानों के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










