
दिल्ली: सरकारी बसों और डिपो से हटेंगे केजरीवाल के पोस्टर, परिवहन विभाग का आदेश
AajTak
परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया, "सभी डिपो मैनेजर्स को निर्देश दिया जाता है कि वे दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिसर से सभी राजनीतिक पोस्टर तत्काल प्रभाव से हटा दें."
दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी बसों और डिपो से सभी राजनीतिक पोस्टर हटाने का आदेश जारी किया है. कैलाश गहलोत के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद अब दिल्ली की डीटीसी बसों से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्टर हटा दिए जाएंगे. दरअसल, दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन बसों और डिपो में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगी हुई हैं.
परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया, "सक्षम प्राधिकारी से मिले निर्देश के सिलसिले में, सभी डिपो मैनेजर्स को निर्देश दिया जाता है कि वे दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिसर से सभी राजनीतिक पोस्टर तत्काल प्रभाव से हटा दें. सभी संबंधित डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिया जाता है कि वे निर्देशों का पालन करें और उच्च प्राधिकारी के अनुसरण के लिए आदेश का अनुपालन प्रस्तुत करें."
इसी महीने केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद AAP विधायक आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. केजरीवाल ने इस्तीफा देते वक्त कहा था, "मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता फिर से चुनकर मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती."

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










