
दिल्ली के द्वारका इलाके से चुराया था महिला वकील का बैग, चोरी के आरोप में दो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
AajTak
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि 22 मार्च को सेक्टर 7, द्वारका में ऑर्डर डिलीवर करने के बाद लौटते समय उन्होंने एक लावारिस बैग देखा और उसे चुरा लिया. क्योंकि उन्हें घर का किराया और अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करना था.
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला वकील का बैग चुराने के आरोप में दो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार किए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रवि (19) और आशिक खान (19) के रूप में हुई है. वे दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हैं.
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि 22 मार्च को सेक्टर 7, द्वारका में ऑर्डर डिलीवर करने के बाद लौटते समय उन्होंने एक लावारिस बैग देखा और उसे चुरा लिया. क्योंकि उन्हें घर का किराया और अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करना था. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि वकील का बैग चोरी होने के संबंध में 23 मार्च को द्वारका साउथ थाने में शिकायत मिली थी.
द्वारका के पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित सिंह ने बताया, 'शिकायतकर्ता जब वह द्वारका सेक्टर 7 के बाजार से सामान खरीद रही थी, तो उसने अपना बैग अपनी स्कूटी पर रखा था. वापस लौटने पर उसने देखा कि उसका बैग गायब था, जिसमें आधार कार्ड, बार काउंसिल का पहचान पत्र, एक हैंडबैग, एक जोड़ी ईयरपॉड, नकदी और अन्य दस्तावेज थे.'
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. टीम ने इलाके में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया, जिसमें चोरी करने वाले और मोटरसाइकिल पर मौके से भागने वाले दो संदिग्धों का पता चला.
DCP ने आगे बताया कि 14 अप्रैल को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने नसीरपुर गांव इलाके में छापा मारा और नसीरपुर पालम गांव निवासी रवि को गिरफ्तार किया था. इसके तुरंत बाद, महावीर एन्क्लेव निवासी उसके सहयोगी आशिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अफसर ने बताया कि उन्होंने बैग में रखा अधिकांश सामान बरामद कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी पहली बार अपराध कर रहे हैं और उनका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










