
'दिल्ली की हवा बदल...', पीएम मोदी के शपथ ग्रहण पर मालदीव, पाकिस्तान, अमेरिका समेत क्या कह रहा वर्ल्ड मीडिया
AajTak
नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत बॉलीवुड, बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा पूरी मीडिया में है और विदेशी मीडिया ने भी इसे कवर किया है.
नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली जिसमें कई मंत्री बीजेपी के एनडीए गठबंधन से थे. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली बार हो रहा है कि पीएम मोदी एक गठबंधन वाली सरकार चलाएंगे क्योंकि इस बार भाजपा 272 सीटों के बहुमत से चूक गई और उसे महज 240 सीटें ही मिली हैं. पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने और भारत में एक गठबंधन सरकार बनने पर विदेशी मीडिया में काफी चर्चा है. मालदीव, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों की मीडिया ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को कवर किया है.
क्या बोला मालदीव का मीडिया?
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल थे. मुइज्जू का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना इसलिए भी खास था क्योंकि भारत और मालदीव के रिश्ते हाल के महीनों में बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. पिछले साल नवंबर में सत्ता में आने के बाद से मुइज्जू ने चीन समर्थक रुख अपनाया है और उन्होंने द्वीप देश पर मौजूद भारत के सैनिकों को वापस भेजने का अपना चुनावी वादा भी पूरा किया है.
मालदीव की मीडिया ने शपथ ग्रहण समारोह की खबर को प्रमुखता से छापा है. अखबार 'Sun.MV' ने लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार पद की शपथ ली जिसके लिए आयोजित समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल हुए. 26 मई 2014 को मोदी ने जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन उसमें शामिल हुए थे.'
अखबार ने भारत-मालदीव के तनावपूर्ण रिश्तों का जिक्र करते हुए आगे लिखा, 'यामीन के सहयोग से सत्ता में आए राष्ट्रपति मुइज्जू को लेकर माना जाता है कि वो चीन समर्थक हैं जबकि उनसे पहले वाले राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भारत समर्थक माने जाते थे. मुइज्जू के सत्ता में आते ही भारत-मालदीव के रिश्ते खराब हो गए थे जब सरकार के तीन उप मंत्रियों ने मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. अभी तीनों ही उप मंत्री निलंबित चल रहे हैं. मालदीव की सरकार ने स्पष्ट किया था कि मंत्रियों के बयान का वो समर्थन नहीं करते.'
मालदीव के एक अन्य अखबार 'The Edition' ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से लिखा कि पीएम मोदी ने रविवार को तीसरे कार्यकाल की शपथ ली. उम्मीद के उलट खराब चुनाव नतीजों के बाद उन्हें सरकार बनाने के लिए अपने गठबंधन सहयोगियों का सहारा लेना पड़ा है.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?








