
दिल्ली: किसी ने मारा जीत का चौका तो किसी ने लगाई हैट्रिक, 70 विधायकों में 32 पहली बार पहुंचे विधानसभा
AajTak
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है, इसमें बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा, कुलवंत राणा, तलविंदर सिंह मारवाह का नाम शामिल है, जबकि जबकि आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमदत्त, विशेष रवि, जरनैल सिंह, अजय दत्त, वीर सिंह धींगान ने भी लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित 70 विधायकों में से 32 पहली बार विधानसभा के सदस्य बने हैं. इनमें भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से चुनाव जीता है, उन्होंने छठी बार के विधायक बनकर शोएब इकबाल के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके अलावा भाजपा के अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान पांचवीं बार विधायक बनने में सफल रहे. कई चार बार के विधायक हैं तो कुछ ने जीत की हैट्रिक बनाई.
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है, इसमें बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा, कुलवंत राणा, तलविंदर सिंह मारवाह का नाम शामिल है, जबकि जबकि आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमदत्त, विशेष रवि, जरनैल सिंह, अजय दत्त, वीर सिंह धींगान ने भी लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.
आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, इमरान हुसैन, सहीराम और अमानतुल्लाह ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस लिस्ट में बीजेपी कि विजेंद्र गुप्ता, कैलाश गहलोत, करतार सिंह तंवर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने लगातार तीन बार विधायिकी का चुनाव जीता है. हालांकि कैलाश गहलोत और करतार सिंह तंवर ने पिछला चुना AAP के टिकट पर जीता था.
बता दें कि गोपाल राय ने बाबरपुर से चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ट को 18994 वोटों से हराया है. अमानतुल्लाह ने ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है. बल्लीमारान से AAP के इमरान हुसैन ने बीजेपी के कमल बागरी को 29823 वोटों से मात दी है. वहीं, कैलाश गहलोत ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दाम छोड़कर भाजपा जॉइन की थी, बीजेपी ने उन्हें बिजवासन सीट से टिकट दिया था. कैलाश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र भारद्वाज को उतारा था. लेकिन कैलाश ने 11276 वोटों से चुनाव जीत लिया. जबकि विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 37816 वोटों के बड़े मार्जिन से चुनाव हराया.
इन नेताओं ने भी लगाई जीत की हैट्रिक
इसके अलावा आम आदमी पार्टी अनिल झा और भारतीय जनता पार्टी के मनोज शौकीन, मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रद्युम्न राजपूत और राम सिंह नेताजी भी तीसरी बार विधायक बने हैं.

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बातों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार के बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. राजकुमार चाहर ने स्पष्ट किया कि वह पृथ्वीराज चह्वाण के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और ऐसे बयानों से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है. यह घटना राजनीतिक बहसों में नया मोड़ लेकर आई है और दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ा है. इस पर जनता और राजनीतिक विश्लेषक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. BJP सांसद ने गंभीरता से इस मामले को सरकारी एजेंसियों के समक्ष रखने की बात कही है ताकि उचित कार्रवाई हो सके. इस वीडियो में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.











