दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कहा- ऐसे हालात में माफ है ईद की नमाज़
Zee News
इस्लामिक तालीमा इदारा दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) ने ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr) की नमाज को लेकर फतवा जारी किया है.
देवबंद/सैयद उवैस अली: इस्लामिक तालीमा इदारा दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) ने ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr) की नमाज को लेकर फतवा जारी किया है. जिसमें मुफ्तियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन पर अमल करते हुए इमाम समेत तीन से पांच लोगों की जमात के साथ नमाज अदा करने को कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर जमात न हो सके तो इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि इस तरह के हालात में ईद की नमाज माफ है. उसकी जगह पर नमाज-ए-चाशत अदा कर ली जाए तो बेहतर है.दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने इदारे के इफ्ता मेहकमा के मुफ्तियों की बेंच से यह फतवा लिया है.More Related News