
थूक डालकर Jawed Habib ने काटे थे महिला के बाल! दिया ये जवाब
AajTak
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है.
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है. जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं. For those who goes to Javed Habib's saloon pic.twitter.com/dblHxHUBkw

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












