
थिएटर छोड़ क्यों ओटीटी पर 'तेहरान' ला रहे जॉन अब्राहम? एक्टर ने सेंसरशिप पर कहा ये
AajTak
एक्टर जॉन अब्राहम ने इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत में अपनी फिल्म 'तेहरान' से जुड़ी रोचक बातें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया है और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी हिंट दिया है.
जॉन अब्राहम अपनी फिल्म 'तेहरान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वो पिछले कुछ वक्त से इसे प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में जॉन ने इंडिया टुडे/आजतक संग अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खास बातचीत की. एक्टर ने इंडियन सेंसरशिप से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताया, जिसका उन्हें फिल्म 'तेहरान' के दौरान भी सामना करना पड़ा था.
क्यों जॉन की फिल्म 'तेहरान' हुई ओटीटी पर रिलीज?
जॉन अब्राहम ने राजदीप सरदेसाई संग बात में बताया कि उन्हें फिल्म 'तेहरान' को लोगों के बीच लाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी है. उनकी फिल्म को थिएटर्स में रिलीज नहीं करने दिया गया था. एक्टर ने बताया कि एक वक्त पर उन्हें लगा कि शायद फिल्म पूरी तरह से बंद पड़ जाएगी. लेकिन विदेश मंत्रालय के सपोर्ट से उनकी फिल्म को एक प्लेटफॉर्म मिल पाया है, जिसके जरिए वो अपनी फिल्म को ऑडियंस के बीच लेकर आ रहे हैं.
जॉन ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि ये फिल्म तेहरान थिएटर में दिखाने के लिए मंजूर हो पाती. मैं विदेश मंत्रालय का आभारी हूं. उन्होंने फिल्म देखी और हमसे कुछ सवाल किए जिसके कारण ये फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए आगे पास हुई. हमने फिल्म में कुछ सीन्स कट किए हैं लेकिन अब हम ऑडियंस को अपनी फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं.'
इंडिया में सेंसरशिप पर क्या बोले जॉन?
पिछले कुछ वक्त से कई बॉलीवुड की फिल्मों में सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चलाई है जिससे फिल्ममेकर्स का मानना है कि उनकी फिल्म पर असर पड़ता है. उनके मुताबिक अगर सेंसर फिल्म का एक अहम हिस्सा हटा देते हैं, तो उनकी फिल्म की कहानी कमजोर पड़ जाती है. कई लोगों का ये भी मानना था कि फिल्मों से सेंसरशिप को हटाया जाए. लेकिन जॉन इसमें बिल्कुल विश्वास नहीं रखते. उनका मानना है कि फिल्मों में सेंसरशिप जरूरी है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












