
थाईलैंड में फंसा शख्स, Sonu Sood ने भेजा टिकट, बोले- हिंदुस्तान तो लाना ही था
AajTak
सोनू सूद ने एक शख्स का वीडियो शेयर कर उसे प्यारा सा संदेश भेजा है. इस शख्स का नाम है साहिल खान. साहिल ने 11 जून को ट्वीट कर सोनू से भारत पहुंचाने के लिए मदद मांगी थी. इसपर सोनू ने तुरंत ने उन्हें जवाब दिया और उन्हें टिकट भेजा. दो दिन बाद साहिल वापस अपने देश भारत पहुंच चुके थे.
लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद का अपना कारवां जारी रखा है. वे आज भी अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते हैं. हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय को देश वापसी में मदद की. सोनू ने उस व्यक्ति को प्लेन की टिकट भेजी और उसके भारत आने का इंतजाम किया.
सोनू सूद ने उस शख्स का वीडियो शेयर कर उसे प्यारा सा संदेश भेजा है. इस शख्स का नाम है साहिल खान. साहिल ने 11 जून को ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी थी. इसपर सोनू ने तुरंत उन्हें जवाब दिया और उन्हें प्लेन की टिकट भेजी. सोनू ने बड़ी सक्रियता से अपना काम किया और दो दिन बाद साहिल वापस अपने देश भारत पहुंच चुके थे. साहिल ने सोनू को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
Brahmastra का रिव्यू करते हुए 3 बार कुर्सी से गिर पड़े KRK, ट्रेलर को बताया वाहियात
हिंदुस्तानी भाई हो हमारे वापिस हिंदुस्तान तो लाना ही था 🇮🇳 https://t.co/m13q0IC9oz
I m stuck in Thailand and there is no option to get out from here, Sonu sir I requested you to please help.@SonuSood
साहिल के थैंक्यू मैसेज पर सोनू का जवाब

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












