
'थप्पड़ से नहीं, बीवी के सरप्राइज से डर लगता है': बर्थडे पर अरेस्ट होने वाले Youtuber गौरव तनेजा
AajTak
बर्थडे के दिन गिरफ्तारी को लेकर यूट्यूबर गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी रितु राठी पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है. लोग मीम शेयर कर इस पोस्ट पर मजे ले रहे हैं.
बर्थडे को लेकर पायलट और यूट्यूबर गौरव तनेजा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में बर्थडे के दिन हुई अपनी गिरफ्तारी के लिए पत्नी रितु राठी को जिम्मेदार ठहराया है. गोरव तनेजा के इस पोस्ट पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
तनेजा को IPC के सेक्शन 341 और 188 के तहत शनिवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. क्योंकि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मेट्रो स्टेशन के बाहर बहुत भीड़ जमा हो गई थी. उन्हें शाम को छोड़ भी दिया गया था. अब इस घटना को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
गौरव तनेजा ने ट्विटर पर बर्थडे हैशटैग के साथ लिखा- थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब... बीवी की सरप्राइज प्लानिंग से लगता है... उनके इस पोस्ट को अब तक करीब 55 हजार लोगों ने लाइक किया है. गोरव की पोस्ट पर लोग मीम शेयर कर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह स्त्री है, कुछ भी कर सकती है. बहुत सारे लोगों ने पोस्ट पर लाफिंग इमोजी के साथ भी रिएक्ट किया.
इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी उन्होंने पत्नी को लेकर एक मीम शेयर किया था. इसमें एक शख्स गर्लफ्रेंड के आगे हाथ जोड़े दिखता है, इसे फ्लाइंग बीस्ट बताया गया है. गर्लफ्रेंड को रितु राठी के तौर पर दिखाया गया है. इसमें गर्लफ्रेंड अपने पार्टनर से कहती है- बेबी तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है.
गौरव ने इसके अलावा एक पुराना रील भी शेयर किया और उसे पूरी तरह से सच बताया. रील में यूट्यूबर अपनी पत्नी को दिखाते हैं. बैकग्राउंड में आवाज चलती है- अकेला थोड़े हूं, मुश्किले हैं मेरे साथ.
गौरव की गिरफ्तारी पर परिवार की तरफ से रविवार की रात को एक बयान भी जारी किया गया था. इसमें कहा गया- यहां यह बताना जरूरी है कि फैन्स ने हिंसा नहीं की, ना ही उन्होंने कोई आपत्तिजनक नारे लगाए. उन लोगों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. इसके बावजूद नोएडा पुलिस ने सेक्शन 188 & 341 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया था. इसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर कुछ ही घंटों में उन्हें छोड़ भी दिया गया. इस मामले में हम उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








