
तारक मेहता... छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा को क्यों नहीं मिली पेमेंट? मेकर्स ने बताई सच्चाई
AajTak
शैलेश लोढ़ा की पेमेंट को लेकर आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. पर इस खबर का दूसरा पहलू भी है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने इन खबरों को झूठा करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पेमेंट रोकने की वजह भी बताई है.
टेलीविजन का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहता है. एक बार फिर शो शैलेश लोढ़ा की वजह चर्चा में है. शैलेश लोढ़ा 6 महीने पहले शो को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में उन्हें लेकर खबर आई कि मेकर्स ने अब तक उनकी एक साल की पेमेंट नहीं दी है. वहीं अब इन खबरों को लेकर शो के मेकर्स का जवाब आया है.
क्यों नहीं दी शैलेश लोढ़ा की बची हुई पेमेंट? शैलेश लोढ़ा की पेमेंट को लेकर आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. पर इस खबर का दूसरा पहलू भी है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी का कहना है, 'शैलेश लोढ़ा ने अब तक सभी डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं किए हैं. बार-बार कहने के बावजूद उन्होंन पेपर्स पर साइन करने से इनकार कर दिया. कंपनी से निकलते वक्त आपको कुछ रूल फॉलो करने होते हैं. हर कलाकार, कर्मचारी और तकनीशियन को फॉर्मैलिटीज पूरी करनी होती हैं. जब तक ये फॉर्मैलिटीज पूरी नहीं होती हैं, तब कंपनी आपको बकाया राशि नहीं दे सकती है.'
प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र का कहना है, 'आज तक कंपनी ने किसी का पैसा नहीं रोका है. अधूरी जानकारी के बिना कंपनी को गलत तरीके से बदनाम करना गलत है. शैलेश लोढ़ा और अन्य कलाकार प्रोडक्शन हाउस में एक परिवार की तरह रहे हैं. हमने सम्मान की वजह से उनके बाहर निकलने पर कुछ नहीं कहा. वहीं जब कोई कलाकार शो छोड़ने के बाद इस तरह का व्यवहार करता है, तो बड़ा दुख होता है. बकाया पेमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. वो मिल जाएगा, लेकिन उससे पहले उन्हें जरूरी कागजातों पर साइन करना होगा.'
ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी ने आज तक किसी की भी सैलरी देने में देरी नहीं की है. अगर ऐसा होता तो कोई प्रोडक्शन हाउस के साथ काम क्यों करना चाहेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर शो है, जिसे बेहतरीन बनाने के लिए टीम 24 घंटे काम करती है.
नेहा मेहता का अमाउंट भी नहीं हुआ क्लीयर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पहली बार नहीं है जब मेकर्स ने किसी का पेमेंट करने में देरी की है. शो का हिस्सा रहीं नेहा मेहता का भी चेक अब तक जारी नहीं किया गया है. नेहा मेहता का 30-40 लाख रुपये बकाया है, जिसे मेकर्स ने अब तक क्लीयर नहीं किया है.
अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ स्टार्स और शो के मेकर्स ही बता सकते हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










