
तारक मेहता... की 'अंजलि' को आई दयाबेन की याद, कहा- 'उनके साथ शूटिंग का इंतजार'
AajTak
सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की नई अंजलि यानी कि सुनैना फौजदार ने बताया की वो भी बेसब्री से दयाबेन यानि दिशा के साथ शूट करने का इंतजार कर रही हैं.
पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं सुनैना फौजदार, जिन्होंने नेहा मेहता को रिप्लेस किया है, अपने शूट एक्सपीरियंस, शो के एक्टर्स के साथ बॉन्डिंंग और दिशा यानि दया की वापसी पर चर्चा की है. उन्होंने आजतक के साथ बातचीत मेंअपने विचार साझा किए. सुनैना फौजदार को आई दयाबेन की यादMore Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












