
तलाक के बाद जय भानुशाली से एलिमनी नहीं लेंगी माही विज, 3 बच्चों की कैसे करेंगी परवरिश?
AajTak
टीवी के एडोरेबल कपल कहे जाने वाले माही विज और जय भानुशाली अब अलग हो चुके हैं. 14 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ है, इसलिए माही जय से एलिमनी नहीं ले रहीं.
टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल कपल में शुमार माही विज और जय भानुशाली अलग हो गए हैं. दोनों ने आपसी सहमति से 14 साल की शादी को खत्म कर दिया है. 4 जनवरी को माही और जय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके तलाक का ऐलान किया. दोनों के सेपरेशन से फैंस दुखी हैं. मगर कपल का कहना है कि अलग होने के बाद भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता कायम रहेगा. उनके बीच कोई निगेटिविटी नहीं है.
टूट गया माही-जय का रिश्ता
तलाक के बाद कई लोगों के मन में ये बड़ा सावल है कि क्या माही ने जय भानुशाली से एलिमनी डिमांड की है? कानूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माही ने जय से अलग होने पर एलीमनी और मेंटेनेंस पैसा लेने से इनकार कर दिया है. सूत्र ने बताया है कि माही और जय ने अपने रिश्ते को काफी टाइम और एफर्ट्स देने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. दोनों के रिश्ते में चीजें वर्कआउट नहीं कर रही थीं. ऐसे में दोनों का मानना है कि शांति से अलग होकर आगे बढ़ना ही सबसे सही तरीका है.
एलिमनी नहीं लेंगी माही
सूत्र ने आगे ये भी बताया कि जय से अलग होने पर माही ने एलिमनी और तीनों बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए कोई मेंटेनेंस अमाउंट नहीं लिया है. तलाक का फैसला म्यूचुअल था, इसलिए दोनों ने ही बिना किसी विवाद के रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया.
कपल के जो करीबी हैं उन्हें पता है कि तलाक का निर्णय लेने से पहले दोनों ने ही अपनी शादी को बचाने की काफी कोशिश की थी. लेकिन दोनों के रिश्ते में आई दूरियां नहीं मिट पाईं. ऐसे में जय और माही ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया. दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अलग होने की न्यूज साझा की, जिससे उनके सभी चाहनेवालों को बड़ा झटका लगा.

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.












