
'तलाक का दर्द मौत से ज्यादा बुरा, इस कलयुग में राधारानी मिलना मुश्किल', बोले नितीश भारद्वाज
AajTak
टेलीविजन के कृष्ण नितीश भारद्वाज का कहना है कि शादी को लेकर उनकी किस्मत थोड़ी खराब रही है. लेकिन क्या प्यार से विश्वास उठा है, जवाब में खुद बता रहे हैं.
बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में कृष्ण के किरदार को अमर कर देने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज की निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं. मोनिषा पाटिल से 14 साल की शादी टूटने के बाद 2009 में वो दोबारा स्मिता गाटे से शादी के बंधन में बंधे थे. दस साल बाद 2019 में उनकी दूसरी शादी भी टूट गई थी.
इस कलयुग में राधा खोज पाना मुश्किल है
बता दें, नितीश पिछले कुछ समय से नितीश सिंगल हैं. दो टूटती शादी के बाद क्या अब भी उनका प्यार पर आज भी यकीन है? जवाब में कहते हैं, जी हां, यकीन है.. पर अब तक मिला नहीं. ढूंढ रहा हूं(हंसते हुए). हो सकता है कि कृष्णा मुझे वैराग्य की ओर लेकर जा रहे हैं. जिसका अर्थ निष्काम भाव होता है. इस कलयुग में राधा रानी खोज पाना मुश्किल है.
हमेशा डिवोर्स पर खुलकर की बात नितीश ने हमेशा टूटी शादी और डिवोर्स पर खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डिवोर्स के प्रोसेस को मौत से ज्यादा दर्दनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि डिवोर्स मौत से बदतर है क्योंकि आपको एक खालीपन के साथ छोड़ देता है. हालांकि मैं शादी में विश्वास करता हूं लेकिन अफसोस मैं इस रिश्ते में खुशकिस्मत नहीं रहा कभी. मुझे लगता है कि शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे कई बार हम अपने पार्टनर के बर्ताव के साथ एडजस्ट नहीं कर पाते हैं, तो कई बार हमारे एक-दूसरे के लिए कंपैशन में कमी रह जाती है. हमारी ईगो और विपरित विचारधारा भी कई बार इस दूरी का कारण बनते हैं. हालांकि इस पूरे ऐपिसोड में परिवार का हर एक मेंबर पर इस दुख को झेलता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











