
तबला वादक जाकिर हुसैन की 36 साल पुरानी EXCLUSIVE तस्वीरें, देखें पिता संग किस तरह करते थे प्रैक्टिस
AajTak
तबला वादक जाकिर हुसैन की 36 साल पुरानी एक्सक्लूसिव तस्वीरें एक बार भी सामने आ गई हैं. दरअसल, इंडिया टुडे मैगजीन ने 1988 में अपने पिता के साथ तबला वादन करते उस्ताद जाकिर हुसैन पर एक स्टोरी की थी. आज उस दौर की तस्वीरों को एक बार फिर याद किया गया है.
तबला वादक जाकिर हुसैन अब दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके तबले का सुर-ताल लोगों के जहन में बना हुआ है. जाकिर हुसैन सिर्फ 3 साल के थे, जब उन्होंने पहली बार तबला बजाया था. करीब 4 साल शिद्दत से मेहनत करने के बाद जाकिर तबला बजाने में माहिर हो गए थे. जाकिर का उस्ताद जाकिर हुसैन बनाने में उनके पिता का सबसे बड़ा रोल था. उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी खुद महान तबला वादक थे.
उस्तार जाकिर हुसैन के पिता ने ही उन्हें तबले की थाप का जादूगर बनाया था. दोनों की दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद शानदार थी. इस पर 15 मार्च 1988 यानी आज से करीब 36 साल पहले इंडिया टुडे मैगजीन में एक लेख प्रकाशित किया गया था. इस स्टोरी में पिता-पुत्र की कई EXCLUSIVE तस्वीरें पब्लिश की गई थीं, जिन्हें आज तक आर्काइव से निकालकर एक बार फिर लोगों के सामने लेकर आया है.
पांच दशकों तक पिता ने दिखाया हुनर
करीब 5 दशकों तक अल्ला रक्खा ने लय और ताल पर अपनी महारत से दुनिया भर के तबला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया. उन्होंने तबला-वादन को कलात्मक अभिव्यक्ति के एक दुर्लभ स्तर तक पहुंचाया. इसके बाद उनके बेटे, जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना शुरू किया. जाकिर ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया कि वह एक प्रतिभाशाली शख्स हैं.













