
तंबाकू ब्रांड के एड की फीस ना लौटाने पर ट्रोल Akshay Kumar, माफीनामे पर उठे सवाल, लोग बोले- विज्ञापन रोको, फीस लौटाओ
AajTak
अक्षय कुमार के तंबाकू ब्रांड के लिए किए गए एड पर तो हंगामा बरपा ही था. अब एक्टर के माफीनामे पर भी लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स ने खिलाड़ी कुमार के इस एड के लिए ली गई रकम ना लौटाने पर आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि वो फीस लौटाएं और एड का प्रसारण रोकें.
Akshay Kumar Troll: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक तंबाकू ब्रांड का एड कर खुद के लिए मुसीबत ही मोल ले ली है. तभी तो एड ऑनएयर होने के बाद वे जमकर ट्रोल हुए फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा शेयर किया. इसमें उन्होंने एड करने के लिए फैंस से माफी मांगी. लेकिन अब हद ये हो गई कि यूजर्स खिलाड़ी कुमार को उनके माफीनामे को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं.
क्या फीस लौटाएंगे अक्षय कुमार?
आप भी कहेंगे आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार का ये माफीनामा वायरल हो रहा है. कई लोग इसपर चुटकी लेते हुए दिखे. लोग कह रहे हैं आखिरी बार बोल दो जुबां केसरी. तो कई लोगों ने अक्षय कुमार के एंडोर्समेंट फीस वापस ना करने पर सवाल उठाए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने माफीनामे में बताया कि वो विमल इलायची एड के लिए मिली फीस को नेक कामों में लगाएंगे. मतलब फीस दान करेंगे. ये भी कहा कि ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि खत्म होने तक एड को ऑनएयर रख सकते हैं. खिलाड़ी कुमार के ये दो बयान लोगों को खटक रहे हैं.
तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात
क्यों ट्रोल हो रहे खिलाड़ी कुमार?
एक यूजर ने अक्षय के फीस वापस ना करने पर तंज कसते हुए लिखा- क्यों आप कान्ट्रैक्स कैंसल नहीं करते, क्यों ब्रांड से नहीं कहते कि एड को प्रसारित ना करे. क्यों आप फीस लौटाने से डर रहे हो? बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया? कई यूजर्स ने अक्षय पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो फीस में मिली राशि पीएम केअर्स फंड में दान कर दें. कई लोग अपने अकाउंट में एक्टर से पैसा मांग रहे हैं. एक यूजर ने माफीनामे पर सवाल उठाते हुए कहा- इतना ही बुरा लग रहा है तो पैसे वापिस कर दो भाई उनके और कॉन्ट्रैक्ट कैंसल करा लो. ज्यादातर यूजर्स इस विमल इलायची एड को रोकने और फीस लौटने की ही बात करते दिखे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











