ट्रंप ने twitter पर जिस सिंगर को किया था ब्लॉक, उसे फॉलो कर रहे जो बाइडेन, लेकिन आया ट्विस्ट
AajTak
डोनाल्ड ट्रम्प के समय में Chrissy Teigen ने उनके खिलाफ कई ट्वीट किए थे, जिसके चलते वह पिछले चार सालों से राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक थीं. जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद क्रिसी ने उन्हें ट्वीट कर अनब्लॉक करने के लिए कहा था.
हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड की पत्नी और मशहूर मॉडल Chrissy Teigen को अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति (Potus) ने ट्विटर पर क्रिसी को अनफॉलो किया है. हालांकि इस बार क्रिसी ने खुद ही राष्ट्रपति से ऐसा करने के लिए कहा था. मंगलवार को किसी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से ट्विटर पर एक अनोखी रिक्वेस्ट की थी. I have tweeted a handful of times since my treasured @POTUS following. In order for me to flourish as me, I must ask you to please lord unfollow me. I love you!!! It’s not you it’s me!!!! hello @joebiden I have been blocked by the president for four years can I get a follow plz क्रिसी ने की थी बाइडन ने विनतीMore Related News
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.