
टेक्नोलॉजी, AI के आने के साथ मनी लॉन्ड्रिंग देश की वित्तीय प्रणाली के लिए वास्तविक खतरा बना: सुप्रीम कोर्ट
AajTak
शीर्ष अदालत ने कहा कि जब अदालत द्वारा आरोपियों की हिरासत जारी रखी जाती है, तो अदालतों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे उचित समय के भीतर सुनवाई पूरी कर लें, जिससे संविधान के अनुच्छेद 21 द्वारा प्रदत्त त्वरित सुनवाई के अधिकार को सुनिश्चित किया जा सके.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की प्रगति के साथ, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आर्थिक अपराध देश की वित्तीय प्रणाली के कामकाज के लिए एक वास्तविक खतरा बन गए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के एक कर्मचारी की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि आर्थिक अपराधों का पूरे देश के विकास पर गंभीर असर पड़ता है.
पीठ ने कहा, 'टेक्नोलॉजी और AI की प्रगति के साथ, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आर्थिक अपराध देश की वित्तीय प्रणाली के कामकाज के लिए एक वास्तविक खतरा बन गए हैं और जांच एजेंसियों के लिए लेनदेन की जटिल प्रकृति का पता लगाना तथा समझना एवं इसमें शामिल व्यक्तियों की भूमिका की जानकारी जुटाना बड़ी चुनौती बन गए हैं.'
पीठ ने कहा, 'यह देखने के लिए कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर गलत मामला दर्ज न किया जाए और कोई भी अपराधी कानून के चंगुल से बच न जाए, जांच एजेंसी द्वारा बहुत सूक्ष्म प्रयास किए जाने की उम्मीद है.' न्यायालय ने कहा कि आर्थिक अपराधों को जमानत के मामले में अलग दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है.
पीठ ने कहा, 'गहरी साजिश वाले और सार्वजनिक धन के भारी नुकसान से जुड़े आर्थिक अपराधों को गंभीरता से लेने की जरूरत है तथा इन्हें गंभीर अपराध माना जाना चाहिए जो पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं और इससे देश के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा है.'
शीर्ष अदालत ने कहा कि जब अदालत द्वारा आरोपियों की हिरासत जारी रखी जाती है, तो अदालतों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे उचित समय के भीतर सुनवाई पूरी कर लें, जिससे संविधान के अनुच्छेद 21 द्वारा प्रदत्त त्वरित सुनवाई के अधिकार को सुनिश्चित किया जा सके.
शीर्ष अदालत ने कहा कि आरोपी तरूण कुमार को प्रथम दृष्टया यह साबित करना होगा कि वह कथित अपराध का दोषी नहीं है और जमानत पर रहते हुए उसके कोई अपराध करने की संभावना नहीं है.

Assembly Election Result Updates: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा. इन चारों राज्यों में मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों में बीजेपी जीतती दिख रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बन सकती है. देखें विशेष कवरेज.

राजस्थान के भिवाड़ी से पांच महीने पहले पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है. अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम अपनाया. इसके बाद अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अंजू के भारत लौटने के बाद जब आजतक ने नसरुल्ला से बात की तो उससे सीमा हैदर को लेकर सवाल किया गया कि सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटना चाहिए? इस पर नसरुल्ला ने कहा कि उसका केस अलग है.

नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ (7 और 17), मिजोरम (7), मध्य प्रदेश (17), राजस्थान (25) और तेलंगाना (30) में विधानसभा चुनाव हुए थे. इनमें से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं और तीन में भाजपा की जीत तय लग रही है. तेलंगाना में कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है. मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.

Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. ताजा रुझानों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिली है. फालोदी सट्टा बाजार में रिजल्ट से पहले ऐसा अनुमान लगाया गया था.

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दी है. सूत्रों का कहना है, ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे.