
टीचर की विदाई पर गले लगकर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स, वायरल हुआ Video
AajTak
स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स का वायरल वीडियो उन्नाव के तारगांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है, जहां सहायक शिक्षक शुभम चौधरी की विदाई पर स्टूडेंट्स उनके गले लगकर फूट-फूटकर रो रहे हैं. शुभम को इस स्कूल में तीन साल हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल टीचर की विदाई समारोह का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूली छात्र-छात्राएं अपने टीचर के स्कूल छोड़कर जाने पर फूट-फूटकर रो रहे हैं. इस बीच टीचक की आंखों में भी आंसू हैं, लेकिन वे बच्चों को गले से लगाकर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं. इस मौके पर मौजूद कई लोगों की आंखें भी नम हैं.
दरअसल, स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स का ये वीडियो उन्नाव के तारगांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है, जहां सहायक शिक्षक शुभम चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनका चयन लोअर पीसीएस में आपूर्ति निरीक्षक पद पर हो गया है. उन्हें बिछिया ब्लॉक के तारगांव स्थित कंपोजिट विद्यालय से साथी शिक्षकों, स्कूल के बच्चों व गांव वालो ने एक भव्य विदाई कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी. शुभम पिछले तीन साल से इस स्कूल में बतौर सहायक शिक्षक पद पर थे.
पिछले साल 9 दिसंबर को यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें शुभम का चयन हुआ था, लेकिन ज्वॉइनिंग लेटर अब मिला है. शुभम ने बताया कि इस स्कूल में मेरी पोस्टिंग 2020 में हुई थी लगभग 3 साल पूरे हो चुके हैं, मैंने पूरे तन मन लगाकर अपने बच्चों को प्यार दुलार से पढ़ाया है, साथ में घर पर पीसीएस एग्जाम की तैयारी भी करता रहा. इस बीच पहले प्रीलिम्स और फिर मेन्स क्लियर हुआ और मेरा चयन सहायक पूर्ति अधिकारी के पद पर हो गया.
उन्होंने बताया कि अमेठी में मेरी पोस्टिंग हुई है तो यहां से रिलीविंग लेकर अमेठी जा रहा हूं. इसी वजह से मेरी प्रिंसिपल मैम ने विदाई सम्मान समारोह रखा है. समारोह में सभी भावुक हो गए. बच्चों को रोता देख मैं भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. वहीं छात्रा साक्षी ने बताया कि बहुत बुरा लग रहा है सर जी कि याद करेंगे. सर जी बहुत अच्छे से पढ़ाते थे. बता दें कि शुभक के पिता चक्रेश चौधरी कुवैत में नौकरी करते हैं, जबकि मां राजवती गृहणी हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









