
जारी है बाहुबली मुख्तार का 'हिसाब-किताब', एक और मामले में 5 साल की सजा
Zee News
न्यायमूर्ति डी.के. सिंह की पीठ ने अंसारी को वर्ष 2020 में लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत द्वारा इस मामले में बरी किए जाने के निर्णय को पलटते हुए यह सजा सुनाई.
लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने माफिया पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर अधिनियम के 23 साल पुराने एक मामले में शुक्रवार को पांच साल की कैद और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई. न्यायमूर्ति डी.के. सिंह की पीठ ने अंसारी को वर्ष 2020 में लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत द्वारा इस मामले में बरी किए जाने के निर्णय को पलटते हुए यह सजा सुनाई.
शासकीय अधिवक्ता राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ वर्ष 1999 में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था और वर्ष 2020 में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने अंसारी को बरी कर दिया था. उसके बाद 2021 में सरकार ने निचली अदालत के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय देश की समस्त जनता को देते हुए सोमवार को कहा कि यह किसी एक व्यक्ति या किसी एक पार्टी की सफलता नहीं है. मोदी ने लोकसभा में 'संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्षों की संसदीय यात्रा - उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि यह हर किसी के लिए जश्न की बात है.

PM Modi 73rd Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं. वहीं जन्मदिन पर पीएम मोदी यशोभूमि की सौगात देंगे. वह आज द्वारका में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) - यशोभूमि - के पहले चरण और द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर नए मार्ग का उद्घाटन करेंगे. साथ ही आज से देशभर में विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत होने जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल आतंकियों पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी नजर रख रहे हैं. पहाड़ी इलाका होने की वजह से आतंकी छिपे हुए हैं. यहां दो-तीन आतंकी छिपे होने की बात सामने आ रही है. वहीं शनिवार को बारामूला में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें एक आतंकी को मार गिराया गया.