
जादुई चटाई पर उड़ता नजर आया 'अलादीन', VIDEO देख दंग रह गए लोग!
AajTak
सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल (Aladdin Video) हो रहा है उसने अलादीन की यादों को फिर से ताजा कर दिया है.
बचपन में आपने अलादीन (Aladdin) और उसके जादुई चिराग (Magic Lamp) की कहानियां जरूर पढ़ी या सुनी होंगी. अलादीन अपनी जादुई चटाई (Magical Carpet) की मदद से फटाफट कहीं भी पहुंच जाता था. उसके पास एक जिन्न (Aladin Ka Jin) भी होता था. हालांकि, ये सब एक काल्पनिक कहानी का हिस्सा था, लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल (Aladdin Video) हो रहा है उसने अलादीन की यादों को फिर से ताजा कर दिया है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










