
जसप्रीत बुमराह के IN होते ही MI से इन दो प्लेयर्स का OUT होना तय! RCB के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग 11
AajTak
IPL में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से वानखेड़े के मैदान पर होगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. वो अब पूरी तरह से फिट हैं. करीब 93 दिन बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करते दिखेंगे. लेकिन उनके टीम में आते ही मुंबई की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
IPL में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से वानखेड़े के मैदान पर होगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. वो अब पूरी तरह से फिट हैं. करीब 93 दिन बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करते दिखेंगे. लेकिन उनके टीम में आते ही मुंबई की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इन दो खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है.
जानें किन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
बुमराह के टीम से जुड़ते ही मुंबई की गेंदबाजी में धार देखने को मिलेगी. मुंबई के पास पहले से ही ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं. मुंबई में अगर बुमराह जुड़ जाते हैं तो फिर बोल्ट-बुमराह और चाहर की तिकड़ी शानदार है. साथ ही हार्दिक पंड्या भी लय में हैं. पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. ऐसे में अश्विन कुमार टीम से बाहर दिखेंगे. वहीं, पिछले मैच में जिस अंदाज में नमन धीर ने बल्लेबाजी की थी. ऐसे में तिलक वर्मा की टीम में वापसी मुश्किल दिख रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल में आज मुंबई-बेंगलुरु की टक्कर... बुमराह की वापसी तय, कोहली-रोहित पर भी निगाहें
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अब तक तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार से वापसी करने के लिए बेताब होगी. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अभी तक चार में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की. मुंबई ने एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











