
जल्द सेट पर वापसी करेंगे तारक मेहता के भिड़े, वीडियो पोस्ट कर बताया सेहत का हाल
AajTak
वीडियो के कैप्शन में मंदार ने लिखा, "दोस्तों अपना ध्यान रखना. प्लीज प्लीज मास्क पहनिए और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कीजिए. मुझमें कोविड के लक्षण नहीं हैं और जल्द ही काम दोबारा शुरू करूंगा."
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के कुछ सबसे पॉपुलर धारावाहिकों में से एक है. बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो का हर एक किरदार दर्शकों को याद है. शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवादकर बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मंदार ने एक पोस्ट के जरिए फैन्स को अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है. वीडियो के कैप्शन में मंदार ने लिखा, "दोस्तों अपना ध्यान रखना. प्लीज प्लीज मास्क पहनिए और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कीजिए. मुझमें कोविड के लक्षण नहीं हैं और जल्द ही काम दोबारा शुरू करूंगा. तब तक अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए." वीडियो में मंदार ने कहा, "नमस्ते. आप सब लोग कैसे हैं. जी हां, मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है लेकिन मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैं पूरी तरह फिट हूं."More Related News













