
जयपुर-अजमेर हाइवे पर 4 दिन बाद ही फिर बड़ा हादसा, लो-फ्लोर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 जख्मी
AajTak
चार दिन पहले ही जयपुर-अजमेर आइवे पर एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें एक एलपीजी से भरे ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर के बाद 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के 4 दिन बाद अब फिर जयपुर-अजमेर आइवे पर बड़ा हादसा हुआ है.
राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी है. हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है. दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है. जयपुर हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
लो फ्लोर बस में ट्रक की टक्कर, VIDEO
हादसे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. दरअसल, 4 दिन पहले ही 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर ही एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे. तब यू-टर्न ले रहे एक एलपीजी से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
ये भी पढ़ें: मौत के मुंह में धकेल रही U-Turn लेने की मजबूरी... क्या सरकारी लापरवाही का नतीजा है जयपुर अग्निकांड?
40 गाड़ियां भी जलकर हो गई थीं खाक

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










